ब्रेकिंग न्यूज

रिमझिम फुहारों के बीच हुई लंबी कूद प्रतियोगिता में बरखा व रवि बने विजेता


सुल्तानपुर सावन की रिमझिम फुहारों के बीच कुड़वार विकास खंड क्षेत्र के इसरौली गांव में मंगलवार को प्रधान नरेंद्र मौर्य के संयोजन में लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय दयाराम अग्रहरि ने किया। विजयी प्रतिभागियों को इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने साइकिल, पंखा, टंकी इत्यादि पुरस्कार वितरित कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि इसौली की पहचान पूरे प्रदेश में है क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा उद्देश्य है। आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था के लिए चौराहों पर हाई मास्ट लाइट, लगवाने का कार्य किया गया है। विकास के मायने में इसौली पीछे नहीं रहेगी। मुसाफिर खाना से देवरा , कुड़वार अलीगंज सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग का निर्माण होने से लखनऊ फैजाबाद आने जाने वाले लोग को सुविधा हो गई है।। लंबी कूद प्रतियोगिता  में शामिल बालक व बालिकाओं को विधायक व ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य की तरफ से प्रथम पुरस्कार पाने वाले बरखा व रवि को साइकिल,द्वितीय पुरस्कार शालिनी व अमित चौधरी को पंखा ,तृतीय पुरस्कार आकांक्षा व सुधीर उपाध्याय को टंकी उपहार भेंट किया।तथा प्रतियोगिता के शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रधान द्वारा घड़ी भेट की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,युवा और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र मौर्य ने आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियों का आभार जताया। बारिश में भी गांव के लोगों में उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक दयाराम अग्रहरि , काली प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय, भगवानपुर प्रधान अनंत राम चौरसिया ,चंद्रभान सुनील  मौर्य सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं