ब्रेकिंग न्यूज

निजी स्टूडियो में पीटे गए डिंपल यादव को अपशब्द कहने वाले साजिद रशीदी


लखनऊ सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रसीदी पर हमला हुआ है। एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियों में मौलाना पर हमला किया गया है। बताया गया है कि यह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है। मौलाना साजिद रसीदी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नोएडा स्थित एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मौलाना साजिद रसीदी हिस्सा लेने पहुंचा था।इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर स्टूडियो पर चढ़कर हमला कर दिया है। बताया गया कि मौलाना साजिद रसीदी को सपा नेता ने स्टूडियों पर चढ़कर थप्पड़ मारा है। नोएडा के सैक्टर 126 थाना क्षेत्र में मौलाना साजिद रसीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। मौलाना के साथ हुई घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।दरअसल मौलाना साजिद रसीदी ने समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर उनके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।इस टिप्पणी के बाद देश भर में मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष ने इस मामले में मौलान साजिद रशीदी पर कार्रवाई की मांग की है।मौलाना साजिद के साथ हुई घटना पर सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा यद्यपि मैं हिंसा का बिल्कुल भी समर्थक नहीं हूं।किन्तु इस असभ्य, जंगली और बेहूदे मौलाना का पिटना मुझे कतई खराब नहीं लगा।बहनों और बेटियों पर अश्लील-अशोभनीय टिप्पणी करने वाले हर बदतमीज का यही हश्र होना चाहिए। समाजवादी पार्टी इतनी कमजोर नही है कि उसकी सम्मानित नेता को गाली देकर कोई यूं ही खुला घूमेगा। यह बदतमीज अब जहां सड़क पर दिखेगा वहीं पिटेगा।

कोई टिप्पणी नहीं