ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में प्रेमिका से मिलने गए युवक के दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


सुलतानपुर जिले में प्रेम प्रसंग ने रविवार देर रात खूनी रूप ले लिया। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक पर लड़की के पिता ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक का दोस्त संजय निषाद मारा गया।घटना में कुणाल नामक युवक अपने दो दोस्तों संजय और बाबू के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।

कुणाल और लड़की का करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के गांव लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं।जब लड़की के पिता ने कुणाल पर हमला किया, तो उसका दोस्त संजय बचाव में आ गया। इस दौरान कुणाल के बाएं हाथ में चाकू लग गया। गुस्साए पिता ने फिर संजय पर कई वार किए और उसकी हत्या कर दी।संजय के घर से बार-बार फोन आने पर कुणाल ने अपने पिता को सूचना दी। कुणाल के पिता ने रात में पुलिस को खबर की। पुलिस रात एक बजे मौके पर पहुंची और लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया।आरोपी पिता पेंटिंग का काम करता है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी लड़की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। चार महीने पहले लड़की की हालत संदिग्ध परिस्थितियों में बिगड़ गई थी। उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां उसका काफी दिनों तक इलाज चला।इस दौरान लड़की की मां ने पति को समझाया था और बेटी की शादी तय करने को भी कहा था। लेकिन पिता ने कहा था कि जिस दिन कुणाल मिलेगा, उसे अंजाम तक पहुंचा देगा।सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। कुणाल की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी।

कोई टिप्पणी नहीं