ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के परिषदीय विद्यालयों की दिव्यांग छात्राओं को प्रतिमाह 200 रुपये मिलेगा स्टाइपेंड


लखनऊ उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की 26215 दिव्यांग छात्राओं हर महीने 200 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए पात्रता की पुष्टि जिला स्तरीय समिति करेगी।यह रकम DBT के माध्यम से सीधे उनके खाते में जाएगी। छात्राओं को अधिकतम 10 महीने योजना का लाभ मिलेगा।इसके लिए समग्र शिक्षा में  5.24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। छात्राओं की पात्रता की पुष्टि जिला स्तरीय समिति करेगी।राज्य परियोजना निदेशक द्वारा इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं इसके अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्पेशल एजुकेटर फिजियोथैरेपिस्ट से छात्राओं का विवरण लेकर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा तैयार किया जाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में दिव्यांग छात्राओं की सूची एकत्र की जाएगी। बाद में सूची जिला स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखी जाएगी समिति में जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शामिल होंगे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले में विशिष्ट आवश्यकता वाली छात्राओं की सूची जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित कराने के बाद 15 अक्टूबर तक राज्य परियोजना निदेशक को भेजना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं