ब्रेकिंग न्यूज

क्रिकेट विवाद पर सिपाही की हत्या, स्कूल टीचर पर आरोप


बागपत जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हत्याकांड का रूप ले लिया। सहारनपुर में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अजय की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी गांव का ही प्राइमरी स्कूल शिक्षक मोहित आर्य बताया जा रहा है जो घटना के बाद फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
।जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुनहैड़ा गांव निवासी सिपाही अजय छुट्टी पर घर आया था।पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह पहले अजय और गांव के ही प्राइमरी स्कूल शिक्षक मोहित आर्य के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था।यह विवाद व्हाट्सएप ग्रुप पर कमेंटबाजी और धमकियों तक पहुंच गया।रविवार रात करीब 10:30 बजे जब अजय गांव में कुएं के पास से घर लौट रहा था। मोहित ने तमंचे से गोली चला दी। गोली अजय की कमर से होकर पेट से निकली। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े.गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दीपरिजन अजय को बागपत के एक निजी अस्पताल ले गएजहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही खेकड़ा कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। ASP ने बताया कि दोनों पक्षों में क्रिकेट विवाद के बाद व्हाट्सएप पर धमकियां दी गई थीं। मोहित आर्य ने अजय पर तमंचे से गोली चलाई। जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।ASP के अनुसार अजय और मोहित दोनों सहारनपुर में तैनात थे।अजय उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही और मोहित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक. एक सप्ताह पहले क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद व्हाट्सएप चैट में तीखी बहस और धमकियां दी गई थीं।इसी रंजिश में मोहित ने अजय की हत्या कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं