ब्रेकिंग न्यूज

कैसा रहेगा जुलाई में मौसम का हाल


लखनऊ राजधानी समेत राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई भारी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली।मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून पूरी तरह से यूपी में सक्रिय हो चुका है और इसका असर राज्य के सभी इलाकों में देखा जा रहा है।जुलाई में भी सामान्य से अधिक वर्षा के पूर्वानुमान हैं। फिलहाल अभी शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला पूरे सप्ताह जारी रहेगा। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले चार-पांच दिन दिन और रात का पारा सामान्य से नीचे रहेगा।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक  के मुताबिक मानसून 29 जून को प्रदेश के बचे हुए हिस्सों के साथ पूरे देश में सक्रिय हो चुका है। पिछले 24-36 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। आगामी 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी वर्षा होगी। इसका असर पूरब से पश्चिम तक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं