UP में पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी
लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी कर रहे हैं पति-पत्नी को एक ही जिले में नौकरी करने का अवसर DGP ने प्रदान किया है। पुलिस में वह दंपति जो अलग-अलग जिलों में ड्यूटी कर रहे हैं उनको कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाहे पारिवारिक दिक्कतें हो या व्यवहारिक दिक्कतें हो DGP प्रशांत कुमार ने इन तमाम समस्याओं को देखते हुए शासन की तबादला नीति के अनुरूप दंपति को एक ही जिले में तैनाती दिए जाने का निर्देश प दिया था।अब पहली बार बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने वाले पुलिसकर्मियों मनोबल बढ़ा रहे। बता दें कि पहले चरण में 101 आरक्षियों के ऐसे तबादले किए गए हैं जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को उनके पति की तनाती के जिले में भेजा गया है तो वहीं पुरुष पुलिस कर्मियों को उनकी पत्नी के तैनाती जिले में भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जल्द ही अन्य और अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को इसी आधार पर स्थानांतरित किए जाने की तैयारी यूपी पुलिस द्वारा की गई है।DGP मुख्यालय से पति या पत्नी के जिले में तैनाती की मांग करने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला उनके जीवनसाथी के तैनाती वाले जिले से संबंधित की रेंज में किया गया है और अब रेंज स्तर से उन्हें एक जिले में नियुक्ति प्रदान की जाएगी।पुलिस विभाग से जुड़े लोगों मानना है कि इसके पहले भी अनुकंपा के आधार पर पति और पत्नी की तैनाती एक जिले में की गई है पर उनकी संख्या तब सीमित होती थी।लेकिन यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण इस नीति के आधार पर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं