डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। उक्त समीक्षा के दौरान धारा-24, धारा-34, धारा-67, धारा-116, निर्विवाद उत्तराधिकार, खतौनी अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, दैवीय आपदा से सम्बन्धित, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आदि के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में समस्त एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने धारा-24 के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। दिनांक 01.05.2025 से 20.05.2025 तक 367 के सापेक्ष 295 वादों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लंबित वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने धारा-34 के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लंबित वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलों में दिनांक 01.05.2025 तक लंबित वादों की संख्या-7460 है। माह मई, 2025 में निस्तारण हेतु लक्ष्य-4200 है। दिनांक 01.05.2025 से 20.05.2025 तक निस्तारित वादों की संख्या-1652 है। सभी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि महीने के अन्त तक हम लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण कर लेंगे। जिलाधिकारी द्वारा धारा-67 के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कुल निर्धारित लक्ष्य-500 के सापेक्ष दिनांक 01.05.2025 से 20.05.2025 तक सिर्फ 40 वादों का निस्तारण हुआ है, जो संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी को लक्ष्य के अनुरूप वादों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिये। इसी प्रकार धारा-116, निर्विवाद उत्तराधिकार, खतौनी अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, दैवीय आपदा से सम्बन्धित, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आदि से सम्बन्धित वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिया कि अगली बैठक से पहले सभी मानक लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण कर ही बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उक्त सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाय, जिससे जनपद की रैंक और बेहतर हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं