बंधुआ कला बाबा सहज राम आश्रम के नए महंत बने बाबा जीतू दास
सुल्तानपुर बंधुआ कलां स्थित बाबा साहब राम सगरा आश्रम के दिवंगत महंत भरत दास का आज 17वां कार्यक्रम आयोजित हुआ ।जिसमें हजारों श्रद्धालियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।इस दौरान ग्राम वासियों व साधु संतों ने दिवंगत महंत भरत दास के शिष्य बाबा जीतू दास को उनके उत्तराधिकारी के रूप में आश्रम का नया महंत घोषित किया ।मंत्रोचार व संप्रदाय के रीति रिवाज के अनुसार बाबा जीतू दास को तिलक व चादर करके आश्रम का नया महंत बनाया गया।जिले में सैकड़ो वर्ष पुराना उदासीन संप्रदाय का बाबा सहज राम का सगरा उदासीन आश्रम बंधुआ कला में आज ब्रह्मलीन हुए महंत भरत दास का 17वीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।17 वीं कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम में महंत पद के लिए चल रहे रस्साकसी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से भारी संख्या में उच्च अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे ।
इसके साथ उदासीन संप्रदाय के रीति-रिवाज के अनुसार बंधुआ कला उदासीन आश्रम में दिवंगत महंत के उत्तराधिकारी के रूप में आश्रम के देखभाल कर रहे महंत भरत दास के शिष्य बाबा जीतू दास को आश्रम का नया महंत बनाया गया रीति रिवाज के अनुसार पूजन अर्चन तिलक चादर करते हुए उन्हें आश्रम के महंत का पदभार सौंपा गया। महंत के तिलक कार्यक्रम में विशेष रूप किन्नर अखाड़े से संस्थापक अजय दास,उदासीन संप्रदाय के महामंडलेश्वर विवेक मुनि महराज नालंदा, महंत सागर दास, दयानंद मुनि महराज ,विवेक मुनि महराज गोंडा , किशुन दास महराज समेत अन्य वरिष्ठ संत मौजूद रहे इस दौरान कोई व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी ,सी ओ प्रशांत सिंह ,सीओ जयसिंहपुर,नायब तहसील दार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व लगभग आधा दर्जन थानों के थाना अध्यक्ष समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे ।भंडारे में बाहर से आये महंत धर्मेंद्र दास के अचानक आश्रम में पहुंचने पर उनके विरोध में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ने लगा था।गेट पर ही नारे लगने शुरू हो गए। जिसको लेकर तनाव बढ़ता रहा।मौके की नजाकत भांपते हुए धर्मेंद्र दास वापस हो गए ।बाबा साहब राम आश्रम बंधुआकला में दिवंगत महंत भरत दास के बाद अब नए महंत की सर्वसम्मति से ताजपोशी होते ही दिवंगत महंत के भक्तों ने समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए हैं।महंत जीतू दास के समर्थकों ने उनका माल्यार्पण कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रशाशन की निष्पक्षता पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं