बिजली दरों में 30 फीसदी बढ़ने वाला है रेट
लखनऊ यूपी में बहुत जल्द आम लोगों को बड़ा झटका लग सकता है।क्योंकि उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) यानी कि बिजली विभाग बिजली दरों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने विधुत नियामक आयोग में आय-व्यय के आंकड़े दाखिल कर दिए हैं। जिसमें 19 हजार 600 करोड़ के राजस्व का अंतर दिखाया गया है।19,600 करोड़ के राजस्व अंतर के आधार पर 30% बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रयास में उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) जुट गया है। करीब 5 साल से उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके चलते राजस्व अंतर 12.4 फीसदी बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नियामक आयोग में आंकड़े पेश कर अब और अधिक घाटा न सह पाने की बात कही है। उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रयास में विभाग जुट चुका है। बता दें कि अगर नियामक आयोग ने उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी तो उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है।विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 54.24 लाख उपभोक्ताओं ने अभी तक एक बार भी बिल नहीं भरा है।एक बार भी बिजली बिल न भरने से 36353 करोड़ बकाया है।वहीं 78.65 लाख उपभोक्ताओ ने 6 माह से बिजली बिल नहीं भरा है।6 माह से बिजली बिल न देने से 36,117 करोड़ रूपये बकाया है।कॉरपोरेशन ने आयोग से वास्तविक आंकड़ों के आधार पर बिजली दरों के संबंध में उचित फैसला लेने का आग्रह किया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बताया कि वित्तीय वरिष 2023-24 में कॉरपोरेशन और बिजली कंपनियों का कुल खर्चा 107,209 करोड़ रुपये रहा है। जबकि राजस्व 67,955 करोड़ रुपये मिला। कुल अंतर 39,254 करोड़ रुपये का रहा। राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के लिए 19,494 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी। इसके बाद भी 5,910 करोड़ रुपये का राजस्व में अंतर बना रहा।वहीं साल 2024 के मार्च तक उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) का कुल नुकसान 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का पास कर गया है।
कोई टिप्पणी नहीं