श्री चित्रगुप्त धाम से निकली भव्य शोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई प्रतिमाओं की स्थापना
सुल्तानपुर श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर से मंदिर परिसर में स्थापित किए जाने वाले सभी देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस श्री चित्रगुप्त धाम पहुंची। इस यात्रा में रथ पर सवार विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां जिसमें एकादश मुखी हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री दुर्गा जी, शिव परिवार, बारह ज्योतिर्लिंग, शिवलिंग एवं नंदी महराज की भव्यता देखते बन रही थी।शोभायात्रा में जिले की तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं शामिल हुईं।जगह-जगह चौक चौराहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और धार्मिक केंद्रों पर तमाम भक्तों द्वारा आरती उतारी गई।
देवी देवताओं से सजे रथ के साथ यह शोभा यात्रा चित्रगुप्त धाम से शाम 5 बजे निकली। यात्रा पर्यावरण पार्क होते हुए एम.जी. चौराहा से डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, हनुमान गढ़ी, चौक घंटाघर से जिला अस्पताल, बस अड्डा, मेहमान रेस्टोरेंट से पुनः पर्यावरण पार्क होते हुए सीताकुण्ड पहुंची वहां से वापस श्री चित्रगुप्त धाम रात्रि साढ़े 9 बजे पहुंची। प्राण प्रतिष्ठा के साथ विगत 5 दिनों से चल रहा अधिवास अनुष्ठान पूर्ण हुआ और मूर्तियों को श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर के परिसर में स्थापित किया गया।
संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान पंडित रोहित तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ।इस शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह विभिन्न संस्थाओं और मानिंद व्यक्तियों द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों को उचित जलपान और ठंडे पेय पदार्थ प्रदान किए गए। इस धार्मिक शोभायात्रा में प्रमुख रूप से निम्न संस्थाओं और प्रमुख लोगों की भागीदारी रही। चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, डॉ आर ऐ वर्मा,प्रताप सेवा समिति से विजय विद्रोही, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जितेंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव एडवोकेट, अंकुरण संस्था से दीपक जायसवाल, आदित्य अग्रहरि, गायत्री परिवार से डॉ सुधाकर सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश प्रताप सिंह, रोटरी क्लब से नीरव पांडेय, प्रमोद मेहरोत्रा,डॉ रवि त्रिपाठी, संजय केसरवानी, डॉ अभिषेक,अजित, अखिल अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, सागर तिवारी, त्रिदेव मंदिर से मन्नू, भारत विकास परिषद से प्रदीप बरनवाल, सहज योग परिवार से सोनी श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव,प्रज्ञा अकादमी से आशीष अग्रहरि, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, पंचमुखी हनुमान मंदिर से आशीष श्रीवास्तव ' बिल्लू ', किराना व्यापार संगठन से आलोक सागर , संजीत कसौधन, दाऊ जी,राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से राहुल ,अशोक वर्मा,मेहमान होटल के महेंद्र पाल सिंह ' बबलू सरदार ' टिन्नू सिंह, दिनेश चौरसिया, लघु उद्योग व्यापर मंडल से अंबरीश मिश्र और हिमांशु मालवीय,शिव शक्ति समिति कुड़वार नाका से अनिल द्विवेदी,प्रदीप सिंह अकारीपुर, दीपक सिंह ,राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से राहुल , अशोक वर्मा, राष्ट्रीय गौरक्षा समिति से सर्वेश सिंह, रुद्रनगर हनुमान मंदिर से विजय टंडन आदि। चित्रगुप्त धाम परिवार और निर्माण समिति के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थिति रहे। प्रमुख रूप से शशि सिन्हा, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र खरे, मुकुल श्रीवास्तव, राजू खरे, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, गगन श्रीवास्तव, डॉ मनीष, संजय, डॉ आशुतोष, मनीष, राजवीर श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, प्रशांत सरन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा। श्री चित्रगुप्त धाम परिवार द्वारा मंगलवार शाम 5 बजे से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसके देर रात तक चलने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं