गाजियाबाद में पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही की मौत
लखनऊ यूपी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। पुलिस लगातार गिरफ्तारी के जरिए सूबे में अपराध पर लगाम कस रही है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में पुलिस की टीम एक बदमाश को पकड़ने पहुंची।जहां अपराधी के साथ मिलकर लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मसूरी थाने के नाहल गांव में वांछित कादिर को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात एक सिपाही सौरभ देशवाल को गोली लग गई, पुलिस टीम उसे यशोदा अस्पताल लेकर पहुंची। यहां सिपाही को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि रविवार की देर शाम नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस मसूरी के नहाल गांव में बदमाश कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। टीम ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव कर दिया। फायरिंग में सिपाही सौरभ देशवाल सिर में गोली लग गई। घायल को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।DCP ग्रामीण ने बताया कि वांछित अभियुक्त कादिर नाहल का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस रविवार रात 12 बजे मसूरी पुलिस टीम के साथ नाहल गांव में आई थी।उसी दौरान ये घटना हुई है। वहीं भाग रहे कादिर को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया है। मामले में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन ने एक तहरीर दी है। थाना मसूरी में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। DCP ग्रामीण ने सिपाही की मौत की पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं