42 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
लखनऊ यूपी में धूप और काले बादलों के आंख मिचोली का दौर जारी है।आज 25 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट दिखाई देगा। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की आज 42 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है।इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही प्रदेश में तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।IMD के पूर्वानुमान के अनुसार आज 25 मई को उत्तर प्रदेश के करीब लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी,अयोध्या,अंबेडकर नगर,आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, और सहारनपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है।इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।26,27,28 और 29 मई को भी अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना है।BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया की उत्तर प्रदेश में मई के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर देखा जाएगा। अनुमान है अलग अलग जिलों में 28 मई तक बादलों की आवाजाही रहेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है।हालांकि तापमान में बहुत उतार चढ़ाव फिलहाल नहीं देखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं