गोमती आरती में दिखा काशी का अंदाज,आरती देखने उमड़ा जन सैलाब
सुल्तानपुर बारह वर्षों से लगातार सीताकुंड धाम पर हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती के तेरहवें वर्ष में प्रवेश करने पर होने वाली पहले रविवार की आरती को गोमती मित्रों ने पूरी तरीके से काशी में मां गंगा के तट पर होने वाली आरती के अंदाज में कराने का प्रयास किया,युवा मण्डल के सदस्यों राज मिश्रा,आनन्द वत्स व प्रान्जल सिंह ने मुख्य पुजारी की भूमिका में बड़े ही भावमयी अंदाज में अलौकिक कलाओं के साथ संगीतमयी आरती को संपन्न कराया,धाम पर पहुंचे हुए श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर भाव विभोर थे और एकटक इस दृश्य को देख रहे थे,उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा था की वे इस वक्त सीता कुंड धाम पर मां गोमती के तट पर होने वाली आरती को देख रहे हैं,गजब का दृश्य था और आरती के बाद लगने वाले मां गोमती के जयकारों ने तो जैसे महसूस कराया की धरती से उठने वाली यह आवाज स्वर्ग लोक तक पहुंच रही हो,, पूरे आयोजन में मुख्य भूमिका रही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, सह संयोजक राकेश सिंह दद्दू, सभासद रमेश सिंह टिन्नू,युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा,वर्तमान अध्यक्ष अजय वर्मा, महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष शालिनी कसौधन,अजीत शर्मा, दाऊजी कैलाशी आदि की।आरती के बाद आये हुये सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर उनसे श्रमदान व आरती में उपस्थित रहने का निवेदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं