ब्रेकिंग न्यूज

अब छात्रों की भी लगेगी ऑनलाइन हाजिरी


लखनऊ यूपी के माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की तरह ही छात्रों की उपस्थिति मॉनिटर की जाएगी।शैक्षणिक सत्र 2025-26 से उत्तर प्रदेश के 27 हजार माध्यमिक स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य होने जा रही है। यूपी बोर्ड इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहा है। इससे डमी स्कूलों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।यूपी बोर्ड माध्यमिक स्कूलों में तैनात 5 लाख टीचर्स और 1 करोड़ छात्रों की हाजिरी मॉनिटर करेगा। सूचना भेजने पर प्रिंसिपल की फोटो और लोकेशन भी रिकॉर्ड होगी। स्कूल कैंपस के 200 मीटर दायरे से बाहर भेजी गई सूचना मान्य नहीं होगी। हर दिन सुबह 11 बजे तक बोर्ड मुख्यालय को छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट भेजनी होगी।गौरतलब है कि 2500 राजकीय स्कूलों में पहले से ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था लागू है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं में इस तकनीक का सफल उपयोग हो चुका है। बोर्ड के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की अटेंडेंस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी शैक्षणिक सत्र में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। जिससे अटेंडेंस की सटीक जानकारी मिल सकेगी।दरअसल बोर्ड को यह शिकायत लंबे समय से मिलती रही है कि कई विद्यालय सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं। इतना ही नहीं वे सिर्फ परीक्षा के समय एक्टिव नजर आते हैं।ऐसे में बोर्ड ने ऐसे शिक्षकों और छात्रों पर नकेल कसने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत स्कूल के प्रिंसिपल को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसमें लॉगिन करते ही वेबकैम से फोटो भी खींची जाएगी। स्कूल परिसर से 200 मीटर के दायरे से बाहर जाने पर सूचना मुख्यालय तक पहुंच जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं