ब्रेकिंग न्यूज

रिश्वत लेता लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार


आगरा में एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को कुरा बंटवारे के मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए किरावली तहसील के लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया कि किरावली के गांव रायभा के रहने वाले किसान रामशरन ने शिकायत की थी कि किरावली तहसील में तैनात लेखपाल नरायन दास कुरा बंटवारे की रिपोर्ट नहीं लगा रहा है। उन्होंने लेखपाल के पास कई चक्कर काटे मगर उसने रिपोर्ट नहीं लगाई। जब लेखपाल से पूछा तो उसने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी। इस पर किसान ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की। टीम ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। उक्त लेखपाल की कई शिकायतें सामने आईं। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।लेखपाल ने किरावली तहसील में रिश्वत की रकम लेने से इनकार कर दिया। उसने किसान रामशरन को तहसील के पास स्थित श्याम रेस्टोरेंट में बुलाया। यहां पहुंचने पर किसान ने जैसे ही रिश्वत की रकम उसे थमाई, तभी वहां पहले से बैठी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को मेरठ के कोर्ट में पेश किया जाएगा।रेस्टोरेंट के कैमरे में लेखपाल को रिश्वत लेने का घटनाक्रम CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो को भी एंटी करप्शन टीम ने साक्ष्य के तौर पर रखा है। इसमें लेखपाल को देखकर किसान आता है और उन्हें काउंटर के पास हाथ में रकम देता है।तभी एंटी करप्शन की टीम पहुंचकर पकड़ लेती है।

कोई टिप्पणी नहीं