ब्रेकिंग न्यूज

16वां वित्त आयोग प्रतिनिधिमंडल करेगा यूपी दौरा


लखनऊ 
धार्मिक नगरी अयोध्या और वाराणसी अब सिर्फ आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों और सरकारी संस्थाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा को देखने के लिए हर वर्ग के लोग लालायित हैं। अब 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान इन पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा। यह दौरा 5 और 6 जून को प्रस्तावित है.5 जून को प्रतिनिधिमंडल राजधानी लखनऊ पहुंचेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।इसके बाद वाराणसी जाकर वहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लेगा और बोट राइड का भी आनंद उठाएगा। 6 जून को यह टीम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर और सारनाथ जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा करेगी।इस आध्यात्मिक यात्रा के साथ-साथ आयोग राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेगा।वाराणसी में ओडीओपी योजना के तहत पन्या सिल्क साइट, पंचायती भवन, अमृत सरोवर, मडुवाडीह फ्लाईओवर, मियावाकी प्लांटेशन और रवींद्रपुर पार्क जैसी परियोजनाएं भी उनके अवलोकन में शामिल हैं।पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में अयोध्या में करीब 3 करोड़ और वाराणसी में लगभग 7 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे जिनमें लाखों विदेशी सैलानी भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं