2030 तक प्रदेश का ग्रीन कवर 20 फीसदी तक होगा-सीएम योगी
लखनऊ यूपी सरकार पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2030 तक प्रदेश के हरित क्षेत्र को 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए 1 से 7 जुलाई तक 35 करोड़ पौधों के रोपण का वृहद अभियान चलाया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने साफ किया कि यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज की साझी जिम्मेदारी है।मुख्यमंत्री योगी पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने निर्देश दिए कि पौधरोपण अभियान से पहले 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार की जाए और फलदार, छायादार, औषधीय और इमारती पौधों का संतुलन रखा जाए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों समेत जीरो पॉवर्टी श्रेणी में चिन्हित हर परिवार को सहजन का पौधा वितरित किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में कम से कम एक ‘ग्राम-वन’ की स्थापना की जाए और पर्यावरणीय जागरूकता के लिए ‘ग्रीन चौपाल’ शुरू की जाए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निकाय में जैव विविधता रजिस्टर तैयार कराया जाए ताकि स्थानीय पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं की जानकारी दर्ज हो।बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि वन सेवा के रिक्त पद जल्द भरे जाएं और किसी तरह की नीतिगत बाधा होने पर तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं