सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में दो पक्ष आए सामने,SP ने 3 थाने की फोर्स लगाकर स्थिति को किया सामान्य
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्ष में विवाद हो गया। काफी कहा सुनी और गहमा गहमी बढ़ी और मामला पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह तक पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल तीन थानो की फोर्स मौके पर भेजा तब मामला शांत हुआ। वहीं उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकार शहर भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।मामला कुड़वार थाना अंतर्गत बहमरपुर गांव का है।
जहां बीडीसी मोतीलाल व शकील अहमद में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले में बीते 28 अप्रैल को थाने में शकील आदि के विरुद्ध केस भी दर्ज हुआ था। शनिवार को बीडीसी मोतीलाल के यहां मूर्ति स्थापना चल रही थी। हवन कार्यक्रम शुरू था जिसमें साउंड बज रहा था।
इसी में अगले पक्ष ने आपत्ति किया और मामला काफी तूल पकड़ गया।दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। बात काफी बढ़ी तो सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार थाने की पुलिस के साथ बंधुआकला और धम्मौर की पुलिस फोर्स मौके पर भेजा। पुलिस ने यहां आकर धार्मिक अनुष्ठान पूरा कराया। इस बीच एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी सीओ सिटी प्रशांत सिंह भी शाम को मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दो पक्ष में जमीन का विवाद है, उसके लिए राजस्व टीम जांच कर रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं