ब्रेकिंग न्यूज

करंट के चपेट में आने से 4 लोगों की मौत


गाजीपुर जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया।जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा काशीदास पूजन के दौरान हुआ है।हाईटेंशन बिजली के तार से बांस के स्पर्श होने से 4 लोग करंट के चपेट में आ गए और फिर वे बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मऊ के फातिमा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चारों लोग की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय छोटेलाल यादव, 29 वर्षीय कल्लू, 23 वर्षीय गोरख यादव और 19 वर्षीय अमन यादव के रूप में हुई है।वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। घटना मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव की है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।घटना को लेकर सीओ कासिमाबाद  ने बताया कि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं 3 घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह हादसा तब हुआ जब काशीदास की पूजा चल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं