ब्रेकिंग न्यूज

उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक आधार कार्ड बनाने के लिए किया गया नामित -जे0पी0एस0 राठौर


लखनऊ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसको आधार कार्ड बनाने की एजेंसी नामित किया गया है। यह जानकारी सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे.पी.एस. राठौर ने आज यहां दी है।उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 को आधार कार्ड बनाने का कार्य मिलने पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे.पी.एस. राठौर ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है। आधार कार्ड का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है, आधार कार्ड भारत के नागरिकों की विशिष्ट व प्रमाणिक पहचान का मजबूत साक्ष्य है। इसको करने के लिए एक मानक प्रक्रिया निर्धारित कर कार्मिकों को प्रशिक्षित कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग सौरभ बाबू ने कहा कि आधार कार्ड का काम मिलना सहकारिता विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शुरूआत में उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 की शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे, बाद में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसको ले जाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं