ब्रेकिंग न्यूज

UP में आंधी-बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना,42 जिलों में चेतावनी


लखनऊ 
बुधवार को भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम अचानक बदला गया।नोएडा-गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में बादल छाने लगे और तेज धूल भरी आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे जिससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट आई है।हालांकि कुछ इलाकों में गर्मी का कहर भी जारी रहा। भीषण गर्मी की मार ने लोगों का पसीना निकाल दिया।मौसम विभाग के मानें तो अगले पांच से छह दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। आज 22 मई को भी कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया हैमौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में आज भी कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज सतही हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का भी चेतावनी दी गई है। दूसरी तरफ दक्षिणी संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है शुक्रवार से मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा पूर्वी संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है27 मई तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा पूर्वी संभाग के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है।आज बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जारी किया गया है।वहीं लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और बलिया में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इन जगहों पर धूलभरी आंधी और गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं