यूपी के 37 रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेटर के लिए आवेदन
लखनऊ स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए कई बार यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती है। जिस कारण लोगों का समय तो अधिक लगता ही है। साथ ही ट्रेन छूटने का डर भी बना रहता है। ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल ने नैनी, प्रयागराज जंक्शन समेत 37 रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेटर के लिए आवेदन मांगे हैं।अच्छी बात ये है कि इस बार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों के साथ ही आम लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज जंक्शन नैनी समेत 37 रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेटर के लिए आवेदन मांगे हैं। आम लोगों के साथ-साथ सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फैसिलिटेटर के द्वारा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से अनारक्षित टिकट की बिक्री की जाएगी।आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जून है। दरअसल कई रेलवे स्टेशनों पर जनरल की टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इसी कारण कई बार ट्रेन तक छूट जाती है। इसी समस्या को खत्म करने के लिए लगातार रेलवे स्टेशनों पर ATVM को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि यात्रियों को लंबी लंबी लाइनें लगाने से छुटकारा मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल के 37 रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट की बिक्री के लिए ATVM के माध्यम से 345 फैसिलिटेटर की नियुक्ति होंगी।फैसिलिटेटर स्टेशनों पर 8-8 घंटे की पालियों में काम करेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रयागराज मंडल के PRO ने कहा कि फार्म मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के साथ ही आवेदक को 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के पक्ष में जमा करना होगा। उन्होंने कहा टिकट की बिक्री पर फैसिलिटेटर को कमीशन दिया जाएगा।रेलवे जनरल की टिकट बिक्री के लिए प्रयागराज जंक्शन पर 42 फैसिलिटेटर, कानपुर सेंट्रल पर 39, प्रयागराज छिवकी पर 24, अलीगढ़ स्टेशन पर 21, इटावा में 18, मिर्जापुर में 15, फतेहपुर में 12, गोविंदपुरी में 12, फफूंद में 12, कानपुर अनवरगंज में 12, नैनी जंक्शन में 9, टूंडला में 9, हाथरस में 9, खुर्जा में 9, मानिकपुर में 9, चुनार में 6, विंध्याचल में 6, भरथना में 6, शिकोहाबाद में 6, फिरोजाबाद में 6, सोमना 6, दादरी 6, झींझक 6, सूबेदारगंज में 6, मांडा में 3, भरवारी में 3, सिराथू 3, जलेसर 3, दनकौर 3, डभौरा में 03, शंकरगढ़ में 3, पनकी धाम में 3, सोनभद्र में 3, रूरा 3, खागा में 3, बिंदकी रोड 3, अछल्दा में 3 फैसिलिटेटर की नियुक्ति की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं