डीएम ने स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोपराइटर्स के द्वारा स्टोर किये गये गेहूं के सत्यापन, अवैध संचरण, भण्डारण आदि का कराया निरीक्षण
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा सहकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के गेहूं क्रय करने वाले बड़े स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोपराइटर्स के द्वारा क्रय/स्टोर किये गये गेहूं का सत्यापन, अवैध संचरण, भण्डारण आदि की औचक जॉच हेतु विभिन्न तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जॉच टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा औचक जॉच कर निम्निलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। तहसील लम्भुआ अन्तर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला द्वारा श्री राम टेªडर्स लम्भुआ व के0डी0 इण्टर प्रा0 शिवगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री राम ट्रेडर्स लम्भुआ में अभिलेखानुसार 607.4 कुंतल गेहूं धान-226.6 कुंतल, चावल-420.00 कुंतल, महुआ-301.00 कुंतल का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहूं-261.00 कुंतल, धान-21.00 कुंतल, चावल-181.00 कुंतल व महुआ-66.00 कुंतल उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार गेहूं 346.4 कुंतल, धान-205.6 कुंतल, चावल-239.00 कुंतल व महुआ-235.00 कुंतल का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 157103 रू0 है। के0डी0 इण्टर प्रा0 शिवगढ़ के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध स्टॉक धान-4401.6 कुंतल, गेहूं 274.7 कुंतल, चावल-124.8 कुंतल व महुआ-80.00 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्धता धान-4594.00 कुंतल, गेहँू-299.00 कुंतल, चावल-78.00 कुंतल पाया गया। इस प्रकार धान-192.4 कुंतल, गेहूं 24.3 कुंतल, चावल-46.8 कुंतल का अन्तर पाया गया है। स्टॉक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 36023 रू0 है। तहसील बल्दीराय अन्तर्गत उपजिलाधिकारी मंजुल मयंक द्वारा शिव शक्ति टेªडर्स, अम्बे ट्रेडिंग कम्पनी बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिव शक्ति टेªडर्स में अभिलेखानुसार 45.55 कुंतल गेहूं का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहूं का स्टाक 300.00 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 254.45 कुंतल स्टॉक में अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 11765.00 रू0 है। अम्बे ट्रेडिंग कम्पनी बल्दीराय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहूं का स्टाक 60.00 कुंतल, धान-248.25., चावल 162.00 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्धता गेहूं-150.00 कुंतल, धान-306.00 कुंतल, चावल 162 कुंतल पाया गया। इस प्रकार गेहँू-90.00 कुंतल, धान-57.75 कुंतल का अन्तर पाया गया है। स्टॉक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 39,370.00 रू0 है। तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद द्वारा सती ट्रेडिंग कम्पनी सेमरी, देव ट्रेडर्स इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सती ट्रेडिंग कम्पनी सेमरी में अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहँू-144 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से उपलब्ध गेहँू-138 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 06 कुंतल का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स द्वारा 21909 रू. का शुल्क जमा नहीं किया गया है। देव ट्रेडर्स इकाई के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार गेहँू का स्टाक-274 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से 263 कुंतल गेहँू उपलब्ध था। इस प्रकार 11 कुंतल गेहँू अन्तर पाया गया। स्टॉक की एन्ट्री ऑनलाइन किया जाना पाया गया। उक्त इकाई द्वारा 84504 रू. का शुल्क नियमानुसार जमा नहीं किया जाना पाया गया। तहसील सदर अन्तर्गत उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी द्वारा मोहित फूड्स, जय दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहँू का स्टाक 34043.55 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से 33923.00 कुंतल उपलब्ध पाया गया। कुल अन्तर 120.55 कुंतल का पाया गया। उक्त इकाई में नियमानुसार 500745 रू0 जमा नहीं किया गया जाना पाया गया। जय दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी इकाई अलीगंज बाजार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहँू का स्टाक 637.00 कुंतल, चावल-283.50, धान-95.45 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से उपलब्ध गेहंू 611.32 कुंतल, चावल-286.00 कुंतल, धान-48.30 कुंतल उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार गेंहू-25.68 कुंतल, चावल-2.5 कुंतल, धान-47.15 कंुतल का अन्तर पाया गया। उक्त इकाई में नियमानुसार 132628 रू0 जमा नहीं किया गया जाना पाया गया।तहसील कादीपुर अन्तर्गत उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार द्वारा बब्लू टेªडर्स दोस्तपुर, साहू ट्रेडर्स अखण्डनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बब्लू टेªडर्स में अभिलेखानुसार 2549.00 कुंतल गेहँू का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहँू का स्टॉक 2476.00 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 73.00 कुंतल स्टॉक का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 18188.00 रू0 है। साहू ट्रेडर्स अखण्डनगर के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार 825.00 कुंतल गेहँू का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहँू का स्टॉक 1126.00 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 301.00 कुंतल स्टॉक का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 36000 रू0 है।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपर्युक्त इकाईयों के अभिलेखीय स्टॉक व भौतिक उपलब्धता में पाये गये अन्तर के कारण उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा अभिलेखीय स्टॉक का भौतिक रूप से उपलब्धता में अन्तर पाये जाने पर मण्डी सचिव को मण्डी शुल्क/शमन शुल्क की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जो प्रक्रियाधीन है।
कोई टिप्पणी नहीं