ब्रेकिंग न्यूज

पिछले आठ सालों में योगी सरकार ने 142 स्लीपिंग माड्यूल गिरफ्तार ,एक को किया ढेर


लखनऊ सीमा पार पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बीच यूपी की योगी सरकार का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार जारी है। पिछले 8 सालों में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से आतंकवाद के सफाए के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अगर 2017 से बात करें तो उत्तर प्रदेश ATS ने 142 स्लीपिंग माड्यूल को अरेस्ट किया जबकि एक को ढेर किया । उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में आए दिन आतंकवादी वारदातें होती थी।लेकिन पिछले 8 सालों में ताबड़तोड़ कार्रवाई ने दहशतगर्दों की कमर तोड़ दी है।पिछले 8 वर्षों में आतंकवाद की कमर तोड़ने का योगी मॉडल पूरे देश में छाया और अन्य राज्यों ने भी अपनाया। उत्तर प्रदेश में 142 स्लीपिंग माॅड्यूल को गिरफ्तार किया गया है जो ISIS, अल-कायदा, ISI, जमात-उल-मुजाहिदीन, PFI, सिमी समेत करीब एक दर्जन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। इसके अलावा ATS ने 230 दुर्दांत अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया।ATS ने आतंकवादियों को पनाह और गोपनीय सूचनाएं देने वाले प्रदेश में एक्टिव 131 स्लीपिंग माॅड्यूल को अरेस्ट किया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी को ढेर किया गया।इसके अलावा आतंकवादियों काे टेरर फंडिंग पर 11 स्लीपिंग मॉड्यूल भी दबोचे गए। इसके अलावा रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण मॉड्यूल पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की गई। राम मंदिर को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने और सड़क-जुलूस की साजिश पर भी करारा प्रहार किया गया।इसके अलावा ATS की तरफ से नकली नोटों की सप्लाई पर भी ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया। नकली नोटों की सप्लाई के आरोपों में 41 लोगों की गिरफ्तारी की गई और उनके पास से 47 लाख के नकली नॉट बरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं