ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर पुलिस लाइन में जश्न का माहौल DM-SP समेत पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को लगाया रंग


सुल्तानपुर जिले में शनिवार को पुलिस लाइन में होली का रंगारंग जश्न मनाया गया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।

पुलिस लाइन मैदान में  अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सीओ प्रशांत सिंह, सीओ अब्दुस सलाम और नगर कोतवाल नारदमुनि भी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

जिले के सभी थानों में भी पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया। इससे पहले शुक्रवार को जब पूरा शहर होली मना रहा था, तब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।पुलिसकर्मियों ने होली के विशेष व्यंजनों का भी आनंद लिया। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के बाद पुलिसकर्मियों ने यह जश्न मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं