ब्रेकिंग न्यूज

42 जिलों में आज बारिश का अलर्ट


लखनऊ 
होली का त्योहार के खत्म होते-होते शाम तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।शुक्रवार को दोपहर में जहां तेज धूप निकल रही थी शाम होने के बाद मौसम में बदलने लगा और आसमान में बादल छाने लगे और हवाएं चलने लगीं।जिसके बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।रात से ही कई जिलों में बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही हैं। जिससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आई है।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश या ओलावृष्टि  हो सकती है। आज 15 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है।तो वहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई जगहों पर ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुान हैं जबकि 17 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में आज आगरा, मथुरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में कई जगहों पर बारिश हो सकती है, वहीं नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में ओलावृष्टि का अलर्ट है।

कोई टिप्पणी नहीं