ब्रेकिंग न्यूज

कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट


लखनऊ यूपी 
के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली हैं। हालांकि दिन के समय सूर्य देवता ने अपने पूरे तेवर दिखाए और तेज धूप निकली।मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। होली के बाद से ही मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार से एक बार फिर से मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। सोमवार से अगले पांच दिन मौसम फिर से अपने पुराने तेवरों में लौट आएगा। 17 से 21 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।इस दौरान किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है। यूपी में आज मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर कानपुर शहर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, और गोंडा समेत आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं