एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सनसनी
सहारनपुर जिले में सरसावा में बंद मकान के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ पहुंच मामले की जांच की। सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया है कि पहले अमीन ने परिवार के सदस्यों को गोली मारी इसके बाद खुद भी अपनी कनपटी गोली मार ली।प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि अमीन कोविड के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था और पहले भी अपने स्वजन को खाने में नींद आदि की गोलियां मिलाकर देता था। इसके साथ ही फारेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।सरसावा कस्बे की कौशिक विहार कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार (40) तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ उनकी मां विद्यवती (70) पत्नी अजिता (37) बेटा कार्तिक (16) व देव (13) भी साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह अशोक कुमार व उनके स्वजन के गोली लगे शव मकान के अंदर ही पड़े मिले। मकान का अंदर से ताला लगा हुआ था।आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी सरसावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वजन से पूछताछ में शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि अशोक कुमार कोविड के बाद से मानसिक तनाव में चल रहा था। उसका डिप्रेशन का उपचार भी चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्वजन की हत्या कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। मकान का ताला अंदर से बंद था। फोरेंसिक टीम ने तथ्य एकत्र किए हैं। जांच में सने आया है कि अशोक डिप्रेशन में था, जिसका इलाज चल रहा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं