ब्रेकिंग न्यूज

23 जनवरी को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस  23.01.2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभाग- राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, शिक्षा, विद्युत, विकास, परिवहन, नगर निकाय, जिला पूर्ति, पशुपालन, पंचायती राज, सैनिक, सूचना, होमगार्ड, नेहरू युवा केन्द्र/आपदा मित्र, एनसीसी/एनएसएस, नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में- नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आगामी 23 जनवरी 2026 को जनपद सुलतानपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में अपरान्ह ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास‘ आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित उत्तरदायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।   आगामी 23 जनवरी की शाम 6 बजे हवाई हमले की चेतावनी से संबंधित सायरन बजाया जाएगा, जिसके तुरंत बाद ब्लैकआउट की प्रक्रिया लागू की जाएगी। इस दौरान आमजन को अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों की लाइटें बंद रखने, वाहनों की हेडलाइट्स बुझाने तथा अनावश्यक आवागमन से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, डीडीएमए, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग भाग लेंगे और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक पूर्वाभ्यास करेंगी। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, प्राथमिक उपचार देने, आग पर काबू पाने, खोज एवं बचाव कार्यों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने नागरिकों से अपील की, कि वे अभ्यास को गंभीरता से लें, किसी प्रकार की अफवाह या घबराहट में न आएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उनके अनुसार इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा या आपात स्थिति में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करना है।

कोई टिप्पणी नहीं