दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग लिए सात फेरे
प्रतापगढ़ जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 2 बच्चों की मां ने पति की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई और दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी पति के साथ चली गई। मामला थाना आसपुर देवसरा इलाके के रमगढा गांव का है.गांव के रहने वाले अशीष ने अपनी पत्नी को प्रेमी अमित के साथ बीते शनिवार की रात को पकड़ लिया। जिसके बाद आशीष ने इसकी सूचना आसपुर देवसरा थाने को दी। मौके पर थाना आसपुर देवसरा की पुलिस पहुंचकर प्रेमी अमित को लेकर अपने साथ लेकर थाने पर आई।दिनभर पंचायत चलती रही लेकिन पत्नी पिंकी अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद पति आशीष ने अमरगढ़ प्राचीन शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। दोनों बच्चों ने भी मां के साथ जाने से इनकार कर दिया।आशीष की शादी बीते 2016 में पिंकी से हुई थी। आशीष ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं बड़ा बेटा अभिनव अभी 7 साल का है छोटा बेटा अनुराग अभी 4 वर्ष का है। दोनों बेटे अपने मां के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है। इस शादी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।प्रतापगढ़ की यह शादी अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। चर्चा है कि मां अपने 2 मासूम बच्चों को छोड़कर कलयुग में प्रेमी को अपना लिया। पति ने अपनी पत्नी त्याग करते हुए पत्नी के खुशी के लिए प्रेमी से शादी करवा दिया।10 साल बाद दूसरी शादी की खबर सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे है। सभी यही कह रहे है मां की ममता पर प्यार का खुमार हावी रहा। उधर बच्चों का कहना है कि पिता को छोड़ दिया तो हमें भी भूल जाओ।

कोई टिप्पणी नहीं