ब्रेकिंग न्यूज

UP STF ने ढेर किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर


लखनऊ स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ और नोएडा यूनिट ने बुधवार सुबह मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया। वह हरियाणा के झज्जर जनपद के आसौंदा थाना क्षेत्र के गांव सिवान का रहने वाला था।STF मेरठ के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि UP STF से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ।

उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में जीतू वांछित था। उस पर एक लाख रुपये ईनाम था। 

कोई टिप्पणी नहीं