ब्रेकिंग न्यूज

CM योगी सुबह से ही कर रहे महाकुंभ की मॉनिटरिंग


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही मोर्चे पर डटे हुए हैं। सुबह 4 बजे से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैंमहाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के शिवालयों का भी अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं एक अनुमान के मुताबिक महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद हैअभी तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैंमहाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में शिव आराधना की. इसके बाद वे वहां बने वॉर रूम से महाकुंभ के साथ ही काशी और अयोध्या पर भी उनकी नजर है इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनायें भी दीउन्होंने लिखा महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.”महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ ही महाकुंभ का आज समापन भी होना है।ऐसे में सरकार की तरफ से खास सतर्कता बरती जा रही है। खुद मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए मोर्चा संभाला हुआ है।बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर इस बार 21. 46 घंटे का पुण्यकाल बन रहा है। इस महायोग में संगम में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं