ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों के व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत पारिजात वृक्ष परिसर सिविल लाइन , प्राचीन भुनेश्वर महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई तहसील कादीपुर, वि.ख. अखंडनगर का भ्रमणशील रहकर विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पारिजात वृक्ष परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर व पारिजात वृक्ष की प्राचीनता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा दर्शन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं के   दृष्टिगत की गई सभी सुविधाओं का जायजा लिया ।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन भुनेश्वर महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई वि.ख. अखंडनगर का निरीक्षण कर जायजा लिया । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया ।    जिलाधिकारी ने शिवधाम बेलवाई में प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बेलवाई धाम परिसर का निरीक्षण किया।, वहां बने खोया पाया केंद्र की व्यवस्था, सी.सी.टी.वी. कन्ट्रोल रूम व मन्दिर परिसर के अन्दर स्थित तालाब का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने मंदिर की प्राचीनता के बारे भी जानकारी प्राप्त की गई, संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है,तथा इसका उल्लेख 1877 के अयोध्या गजेटियर में है।  उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी ने अवगत कराया  कि सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया जा रहा है यहां सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है कही कोई दिक्कत नहीं है। सभी आए हुए श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर रहे है। पुलिस अधीक्षक  द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त दोनों धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण हेतु पर्यटन से प्रस्ताव भेजवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं