ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने हर जिले और तहसील के लिए कर दिया बड़ा ऐलान


लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर जिले और तहसील को फोरलेन से जोड़ने का निश्चय किया है।वहीं ब्लॉक मुख्यालय को टूलेन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को फोरलेन के साथ जोड़ने का काम अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट ही कंप्लीट फंक्शनल थे।जबकि गोरखपुर और आगरा आंशिक थे। आज प्रदेश में चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं। सोलह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं। जबकि 6 अन्य एयरपोर्ट का कार्य चल रहा है।भारत के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल में शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने नए लिंक एक्सप्रेसवे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने तंज कसते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को शिवपाल यादव के झुंझुने में नहीं आना चाहिए था।वह स्वयं ही बेचारे बने हुए हैं। कई बार गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की गई है।ऐसे में इसके लिए बजट में घोषणा की जा चुकी है। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इसके अलावा गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को चंदौली होते हुए शक्ति नगर सोनभद्र तक जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए भी बजट आवंटित कर दिया गया है।इतना ही नहीं गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चित्रकूट तक पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयागराज में दो नए पुल गंगा जी पर शास्त्री ब्रिज और यमुना जी पर नैनी ब्रिज के समानांतर नए पुल के लिए भी बजट में घोषणा की है। यह सभी कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ेंगे। इनलैंड बॉर्डर में अथॉरिटी का गठन हो चुका है। अभी तक वाराणसी तक यह सुविधा है लेकिन अब हम इसको प्रयागराज और बलिया से अयोध्या तक ले जाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। इससे प्रदेश में एक्सपोर्ट की सुविधा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं