जनपद प्रभारी मंत्री ने यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत उषा सिंह सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यक्ष जिला पंचायत, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा सदस्य विधान परिषद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश दिवस-2025 - ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री के कर कमलो से विभिन्न विभागों के पात्र लाभार्थियों
को प्रशस्ति पत्र व किट का वितरण किया गया। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग से पॉच उद्यमियों- प्रीती रावत, शिव दर्शन चौहान, सीमा, साबरीन बानो, गीता को चेक व टूलकिट, जिला पूर्ति विभाग से उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों मनीषा, कौशिल्या, हजारा बेगम को निःशुल्क गैस कनेक्शन, ग्राम विकास विभाग से अरविन्द कुमार, सरोज देवी, राम अचल, सत्य नारायन, मो0 इल्लामुद्दीन को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक लाख पच्चास हजार रूपये प्रति समूह की दर से 311 समूहों को चार करोड़ छाछठ लाख पच्चास हजार रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। पंचायती राज विभाग से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पॉच सफाई कर्मियों-महेन्द्र वर्मा, आनन्द प्रकाश दूबे, अजय विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय कुमार पाल को स्वच्छता किट प्रदान की गयी। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व टूलकिट का वितरण किया गया। मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों व मीडिया कर्मियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उप राष्ट्रपति , मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुनने के पश्चात अब कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की समृद्ध, सांस्कृतिक विरासत व महान विभूतियों को याद किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर उपस्थित जनपद प्रभारी मंत्री, अध्यक्ष, जिला पंचायत, सदस्य विधान परिषद, पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, मीडिया बंधुओं व लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कहा कि केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना प्राथमिक उद्देश्य होगा। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार के.डी. गोस्वामी द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल-खादी ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी, उद्यान विभाग, ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद, पोषण मिशन आदि द्वारा लगायी गयी स्टॉल व प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं