ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में मौनी अमावस्या स्नान महाकुंभ-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में महाकुंभ-2025 के अवसर पर मौनी अमावस्या 29 जनवरी, 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज से अयोध्या व अन्य मार्गों पर आवागमन करने वाले तीर्थयात्रियों हेतु की गयी विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।उक्त बैठक में रूट डायवर्जन, यात्रियों के रुकने हेतु चयनित स्थलों पर समस्त मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के तहत एम्बुलेन्स की व्यवस्था, वाहनों पर रिफ्लेक्टर, ट्रैक्टर व ट्राली जैसे खुले वाहनों में यात्रा न करने, फायर स्टेशन की व्यवस्था करने, यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, ढाबों/होटलों, पेट्रोल पम्पों पर टायलेट, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।जिलाधिकारी  द्वारा यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी रूटों पर गहनता से अवलोकन कर रूट डायवर्जन का प्लान कर लिया जाय। उन्होंने एआरटीओ नन्द कुमार को निर्देशित किया कि रिजर्व में गाड़ियों की व्यवस्था पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली गाड़ियों के सम्बन्ध में सूचना समय से प्रशासन को उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एकीकृत प्रयास कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि एक एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर ड्यूटी पर लगे सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से आपसी संवाद बनाये रखा जाय, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा एवं यातायात के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को रूट डायवर्जन प्लान का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील व संभावित दुघर्टनाग्रस्त स्थलों के आगे-पीछे पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाय।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एस. सुधाकरन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, समस्त एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं