सरकारी टीचर बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ा
पति के प्यार, परित्याग और मेहनत पर पत्नी ने फेर दिया पानी।कानपुर में एक महिला ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद साथ रहने के लिए पति से एक करोड़ रुपये मांगे।जिसके बाद पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है।जहां बजरंग नाम के एक युवक की शादी साल 2023 में गाजियाबाद के लक्षिता नाम की युवती से हुआ था।शादी के बाद लक्षिता ने अपने पति बजरंग से सरकारी टीचर बनने की इच्छा जताई।पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए पति ने जी तोड़ मेहनत की।उसको पढ़ाया लिखाया और सरकारी टीचर बनाने के लिए उसको अलग-अलग संस्थानों में महंगी फीस अदा कर कोचिंग दिलाई। पति की मेहनत और हौसला अफजाई से लक्षिता ने जल्द अपने सपने को साकार और वह सरकारी टीचर बन गई।टीचर के पद पर तैनात होते ही लक्षिता ने पति बजरंग से किनारा करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे उनके रिश्ते खराब होने लगे। परेशान होकर बजरंग ने पत्नी लक्षिता से इसकी वजह पूछी। इसके बाद लक्षिता मायके चली गई।मायके पहुंच कर उसने बजरंग से कहा कि मैं तुम्हारे साथ ऐसे नहीं रह सकती। तुम्हारी कोई हैसियत नहीं है।पत्नी ने बजरंग से कहा कि अगर तुम मुझे एक करोड़ रुपया दो तो मैं तुम्हारे साथ पहले की तरह रह सकती हूं। पत्नी लक्षिता की ये बातें सुनकर बजरंग के पैरों तले से जमीन खिसक गई। परेशान होकर उसने लक्षित के माता-पिता से बात की।लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब पीड़ित पति बजरंग ने कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिससे उसकी पत्नी उसे वापस मिल सके। बजरंग ने बताया कि वह बहुत परेशान है।उसकी खूब बेइज्जती हो रही है और उसकी पत्नी उसके पास रहने को तैयार नहीं है। रहने के एवज में पत्नी एक करोड़ रुपये मांग रही है।इस संबंध में DCP साउथ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के बीच विवाद और लड़ाई की वजह पता की जा रही है।उन्होंने कहा कि महिला और उसके घर वालों को कानपुर बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं