ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 40 वर्षीय यात्री घायल, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर


सुल्तानपुर जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया। बताया जा रहा है, युवक का पैर फोल्ड हो गया और उसे गंभीर चोटे आई। जहां से जीआरपी ने उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहाँ से उसे लखनऊ रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी गांव निवासी सुनील पांडेय (40) पुत्र श्रीकांत पांडेय दिल्ली जाने के लिए गांव से सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचा। बताया जा रहा उसका सद्भवना एक्सप्रेस ट्रेन से टिकट था।

प्रत्यक्ष दर्शयो के अनुसार सुनील जब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचा तो ट्रेन छूट रही थी। ऐसे में उसने दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया। इस बीच उसका पैर डिसबैलेंस हो गया और वो गिर पड़ा। उसका पैर फोल्ड हो गया और काफी गंभीर उसे चोटे आई। जिसकी सूचना प्लेटफॉर्म से आरपीएफ व जीआरपी को दिया।सूचना पर जीआरपी के एसआई सगीर खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सको द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक के भाई सुरेश कुमार पांडेय ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। वो छुट्टी पर घर आया था और आज वापस ड्यूटी के लिए लौट रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं