ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ जाएंगी एप्पल के मालिक की पत्नी


 प्रयागराज में लगे महाकुंभ में एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी रविवार को महाकुंभ जाएंगी। कुंभ मेले में पहुंचने से पहले ही भगवा रंग में रंगी नजर आईं। भगवा वस्त्र पहनने के साथ ही लॉरेन ने अपना नाम भी बदल लिया। उन्हें गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने अपना गौत्र दिया। साथ ही उन्हें कमला नाम दिया गया। वह वेस्टर्न ड्रेस की बजाए संयासी चोला पहने हुए प्रयागराज में लगे महाकुंभ में लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी।इस दौरान यहां होने वाले कथा और प्रवचनों में शामिल होंगी।स्वामी कैलाशानंद गिरी के मुताबिक लॉरेन जॉब्स की सनातम में काफी रूचि है। वह गिरी को अपने पिता की तहर मानती हैं।स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपना गौत्र दिया। फिलहाल वह वाराणसी में अपनी टीम के साथ रुकी हुई हैं। लारेन पॉवेल 13 जनवरी को काशी से प्रयागराज जाएंगी। महाकुंभ में श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में रुकेंगी। 10 दिन कल्पवास करेंगी। साधुओं की संगत में रहकर सनातन आध्यात्म और भारतीय संस्कृति के बारे में जानेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं