नियम विरुद्ध चलने वालों का काटा गया चालान,पुलिस की मुस्तैदी के चलते भागते नज़र आए वाहन चालक
सुल्तानपुर अपील मिन्नत और जन-जागरूकता समय समाप्त होते ही यातायात पुलिस पूरे तेवर में दिखाई दे रही है,नये पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की सख्ती और दिशा-निर्देश में 11जनवरी को यातायात पुलिस नये कलेवर में बस स्टाप स्थित दिखी,वाहन चालको के लांइसेंस,वाहनों के दस्तावेज,काली फिल्म,फायर साइलेंसर आदि की जांच सख्ती के साथ की गई,बताते चले की 10जनवरी तक यातायात पुलिस ने जन-जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालको को सुरक्षित यातायात का पाठ पढा़या था,साथ ही नियम का पालन करने वालो का पुष्प देकर उनका सम्मान भी किया था,बावजूद इसके पुलिस की अपील का लोगो पर कुछ खास असर नही दिखा,जिसके नतीजे में 11जनवरी को बस स्टाप स्थित यातायात पुलिस की पुलिसिंग देखते ही बनी,अभियान में उप निरीक्षक परवेज़ आलम,काजी़ हुजूर आलम,नरेंद्र बहादुर सिंह,छोटेलाल,दिनेश कुमार सिंह,जय प्रकाश एचसीपी मेजर बेलाल अहमद,अरविंद कुमार यादव,रमेश कुमार सोनकर,प्रभूनाथ का.विनय यादव व दर्जनों होमगार्ड और पीआरडी जवान मौजूद रहे,यातायात पुलिस की मुस्तैदी के चलते वाहन चालक गली व मोहल्ले के रास्ते भागते दिखाई दिए,परंतु पुलिस ने उन्हें भी जाने नही दिया,पुलिस की सख्ती के कारण कुछ वाहन चालक गिड़गिडा़ते रहे,फिर भी चालन कटने से बच नही पाए,यातायात पुलिस की माने तो नगर के सभी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग लगाई जाएगी,वाहन और चालको की सघन जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं