पुलिस की निगरानी से गायब हो गए 17 ट्रक, SP ने दारोगा समेत दो को किया निलंबित
मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र के हाजीपुर स्थित एकेएस बालू मंडी में सीज कर खड़े गए 17 ट्रक शुक्रवार देर रात गायब हो गए। पुलिस ने मामले में एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात ट्रकों को अदलहाट क्षेत्र के बड़भुइली गांव के पास से बरामद किया। मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि चौथा आरोपित शनिवार को गिरफ्तार किया गया। गायब चल रहे शेष ट्रकों की तलाश चल रही है।वहीं लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक अभ ने ट्रकों की निगरानी के लिए लगाए गए एक दारोगा मुनीब गुप्ता व हेडकांस्टेबल सोम्मर यादव को शनिवार को निलंबित कर दिया। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। फिलहाल गायब 17 में से आठ ट्रक बरामद कर लिए गए हैं।प्रशासन, खनिज, आरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गत 26 दिसंबर की रात अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ जांच करते हुए करीब 101 ट्रकों को सीज किया था। इसमें 37 ट्रकों को सीज कर अदलहाट हाजीपुर मंडी में खड़ा करा दिया।सीज किए गए ट्रकों की निगरानी के लिए अदलहाट थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुनीब गुप्ता व हेडकांस्टेबल सोम्मर यादव को लगाया गया था। 27 दिसंबर की रात 17 ट्रक के चालक वाहन लेकर अचानक मौके से फरार हो गए। इसकी खबर लगते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।पुलिस ने पूरे दिन गायब ट्रकों की खोजबीन की। नहीं मिलने पर देर रात एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध ट्रक चोरी करने के आरोप मुकदमा दर्ज कराकर उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात सूचना मिली कि गायब 17 ट्रक में से सात ट्रक अदलहाट के बड़भुइली गांव के पास खड़े हैं।जानकारी होने पर अदलहाट के निरीक्षक क्राइम आरपी यादव फोर्स के साथ वहां पहुंचे और सात ट्रक को बरामद कर लिया। माैके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र स्थित बलिया खुर्द गांव के रहने वाले बाल किशुन, गाजीपुर जनपद के जंगीपुर क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रहने वाले सुनील व सोनभद्र जनपद के जुगैल क्षेत्र के गोठानी गांव के रहने वाले सूरज शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं