18 सालों में 25 बार घर से भाग चुकी है पत्नी , पति ने SSP से लगाई जिंदगी बचाने की गुहार
बरेली जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने SSP से अपनी पत्नी की शिकायत की है।पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया है। उसकी शादी को 18 साल हुए हैं और इन सालों में वो 25 बार घर से भाग चुकी है। पति ने कहा कि वो कभी भी कहीं चली जाती है और मैं उसे ढूंढता रहता हूं। कई बार पुलिस भी उसे ढूंढकर वापस लाई है। यहीं नहीं उसने पति पर दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज कराया है। मामला बरेली के थाना किला का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने कहा कि वो टैक्सी चलाता है।साल 2006 में उसकी गुलाब नगर में रहने वाली एक रूबी खान से शादी हुई थी। उसके 3 बच्चे हैं जो 5 साल, 11 और 17 साल के हैं। तीनों बच्चे उसी के साथ रहते हैं। अफसर ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही रूबी ने घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया था। छोटी-छोटी बात पर वो घर से चली जाती है।पति ने आरोप लगाया कि 2019 में भी उसकी पत्नी घर से चली गई थी तब पुलिस की मदद से उसे राजस्थान से बरामद किया गया। इसके बाद वो बेटी को लेकर नोएडा चली गई। साल 2023 में बेटी ने उसे फ़ोन कर बताया कि मां ने उसे घर से निकाल दिया है। जिसके बाद वो बेटी को नोएडा से घर लाया। यही नहीं पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का भी मुकदमा दर्ज कराया है।जबकि उसका घर कार सबकुछ पत्नी के ही नाम पर है। अफ़सर अली ने कहा कि उसकी पत्नी की सोच को समझ पाना मुश्किल है। उसके बार-बार घर से भागने वजह से वो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।उसे यहां-वहां ढूंढने के चक्कर में वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता है।उसने कहा कि उसकी सास भी पति से अलग रहती है, पत्नी की बहन ने ख़ुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। अब पत्नी और उसके पूरे परिवार को समझ पाना मेरे बस की बात नहीं है।इसलिए उसके विरुद्ध दहेज प्रथा की लिखवाई हुई झूठी रिपोर्ट को लेकर भी मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए और उसके जीवन को बचाया जाए. पीड़ित ने कहा कि अब सारी बातें बर्दाश्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं