योगी कैबिनेट- शिक्षकों और शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों और शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। जल्द ही प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की तरह प्रदेश सरकार के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। गुरुवार सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होनी है।ये बैठक मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में होगी। जिसमें शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव के साथ 29 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है। जानकारी के मुताबिक़ शिक्षकों और शिक्षामित्रों को पाँच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 8 लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अन्य स्टाफ को फायदा होगा। इसके अंतर्गत प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक, स्व वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, वार्डन, रसोईया व उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा की थी।बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना को आयुष्मान योजना की तरह लागू करने की तैयारी है।यह सुविधा पूरी तरह कैशलेश होगी।

कोई टिप्पणी नहीं