ब्रेकिंग न्यूज

जेल तोड़कर दो कैदी फरार,डिप्टी जेलर समेत 7 जेल वार्डर सस्पेंड


लखनऊ अयोध्या कारागार की विशेष सुरक्षा बैरक में सेंध लगाकर दो बंदी कारागार से फरार हो गए। भागने वाले बंदियों में सुलतानपुर के करौंधी कला निवासी चोरी का आरोपित शेर अली और अमेठी के मुसाफिर खाना निवासी पॉक्सो आरोपी सूरज उर्फ गोलू अग्रहरि है।

शेर अली 28 नवंबर 2024 तथा गोलू 14 सितंबर 2025 से जेल में निरुद्ध है। बंदियो ने बैरक की खिड़की के नीचे लगे ईंटाें को निकाल कर फरार हुए हैं। इन्होंने अपने कपड़ों से रस्सी बनाई जिसके सहारे से गोशाला की ओर से दीवार से नीचे उतरे और पोस्टमार्टम हाउस के निकट दीवार फांद कर भाग निकले।वहीं, जिला जेल से कैदियों के फरार हाेने की घटना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजी जेल  ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक  जेलर जेके यादव डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी समेत एक हेड जेल वॉर्डर और तीन जेल वार्डर सस्पेंड कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं