ब्रेकिंग न्यूज

BJP करवाएगी अपने विधायकों का सर्वे


लखनऊ यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।BJP ने अपने विधायकों की परफॉर्मेंस और संभावित प्रत्याशियों का आंकलन करने के लिए दूसरे चरण का सर्वे फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते से शुरू करने का फैसला किया है। यह सर्वे एक अलग कंपनी द्वारा कराया जाएगा।जबकि पहले चरण की रिपोर्ट पहले से ही उपलब्ध है।पार्टी सूत्रों के अनुसार BJP उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर सर्वे कराएगी।भले ही वर्तमान में पार्टी के पास 258 विधायक ही हों। इसमें सहयोगी दलों- राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), सुभासपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी- के हिस्से वाली सीटें भी शामिल होंगी। दोनों कंपनियों की रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा ताकि फील्ड से सटीक और निष्पक्ष जानकारी मिल सके।दो अलग-अलग एजेंसियों से सर्वे कराने का मकसद यह है कि एक ही कंपनी की रिपोर्ट पक्षपाती या एकतरफा न हो। दोनों रिपोर्टों की तुलना से यह स्पष्ट होगा कि सर्वे कितनी गहराई से किया गया है और किसी एक विधायक या दावेदार का पक्ष हावी नहीं रहेगा। सर्वेयर जिले में भाजपा के छोटे पदाधिकारियों RSS कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करेंगे। सर्वे का तरीका काफी व्यापक होगा। सर्वेयर फील्ड में जाकर सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता से बातचीत शुरू करेंगे।वे चुनावी मुद्दों पर चर्चा करते हुए धीरे-धीरे मौजूदा भाजपा विधायक या पिछले चुनाव में हारे प्रत्याशी की छवि के बारे में जानेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, 2022 और 2024 के विस्तारक कार्यकर्ता, दुकानदार, छोटे सामाजिक संगठनों के लोग, वकील, डॉक्टर, शिक्षक, युवा और महिलाओं से फीडबैक लिया जाएगा।सर्वे में मुख्य सवाल ये होंगे- विधायक की जनता के बीच छवि कैसी है? क्या वे जनता के बीच रहते हैं और उनकी बात सुनते हैं? बीते चार साल में कितने विकास कार्य कराए गए? विधायक की अपनी जाति या पार्टी कार्यकर्ताओं में छवि क्या है? कोई बड़ा विवाद या भ्रष्टाचार का आरोप लगा है? यदि मौजूदा विधायक को टिकट दिया जाए तो क्या वे जीत सकते हैं? यदि नहीं, तो वैकल्पिक उम्मीदवार कौन हो सकता है?भाजपा के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि जहां निगेटिव रिपोर्ट आएगी वहां टिकट कटना लगभग तय माना जा सकता है। प्रत्याशी चयन में दोनों कंपनियों की रिपोर्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं