ब्रेकिंग न्यूज

बरेली में धरने पर बैठे PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री


लखनऊ यूजीसी के विवाद को लेकर सार्वजनिक रूप से इस्तीफा देने वाले PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री की परेशानियां बढ़ गई हैं। वे मंगलवार को बरेली जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोप लगाया कि उन्हें सुनियोजित साजिश के तहत सस्पेंड किया गया है।अलंकार अग्निहोत्री ने यह भी मांग की है कि उन्हें जिलाधिकारी स्वयं आकर ये बताएं कि कल शाम किसका फोन आया था। जो पंडितों के लिए अपशब्द बोल रहा था। जिलाधिकारी के नहीं आने पर उन्होंने पीएम या गृहमंत्री के आने को कहा है।यूजीसी के समता युग के विरोध में और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्तीफा देने वाले बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को शासन ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच मंडलायुक्त बरेली  को दी गई है।विशेष सचिव अन्नपूर्णा गर्ग की ओर से जारी आदेश में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम चार के तहत प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल निलंबित किया गया है।अलंकार के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए आरोपों की जांच को मंडलायुक्त बरेली को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन की अवधि में अलंकार अग्निहोत्री शामली जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं