Facebook और Instagram के माध्यम से अवैध हथियारों का सौदा , पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा
लखनऊ मुजफ्फरनगर पुलिस ने सात ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जोFacebook और Instagram के माध्यम से अवैध हथियारों का सौदा किया करते थे। जिसके बाद ये लोग बेचे गए अवैध हथियार का भुगतान भी ऑनलाइन लिया करते थे। पुलिस गिरफ़्त में आये इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल, 3 तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है।दरसअल खालापार थाना पुलिस की तरफ से मेरठ रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सड़क पर संदिग्ध हालत में खड़े 7 व्यक्तियों आजम रिजवी, विवेक नागर, प्रतीक त्यागी, मनीष कुमार, ऋषभ प्रजापति, विशाल और प्रदीप कुमार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 2 पिस्टल, 3 तमंचे, कारतूस, एक बाईक और एक कार भी बरामद हुई। पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह Facebook और Instagram के माध्यम से अवैध हथियारों का सौदा करते हैं।उसके बाद जब हथियार को सप्लाई कर दिया जाता है तो उसका पेमेंट भी ये लोग ऑनलाइन अपने खाते में लिया करते हैं। बताया जा रहा है कि यह गैंग लंबे समय से आसपास के जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई का ऑनलाइन सौदा कर अवैध व्यापार करता आ रहा है।जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।बरहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्त में इन अभियुक्त को जेल भेज दिया है।ACP सिटी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की जो बीती रात है इसमें एक पिस्टल डिलीवरी होनी है इसके संबंध में सीओ सिटी साहब को टीम बनाकर और कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।पुलिस द्वारा इसमें फील्डिंग लगाई गई और जब यह कंसाइनमेंट डिलीवर करने आए और जो खरीदने वाले और जो बेचने वाले जो थे।वह एक साथ पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए हैं।जिसमें से दो अभियुक्त विशाल और प्रतीक ये पिस्टल खरीदने आए थे।विशाल ने प्रतीक त्यागी जो नावला का रहने वाला है उसके माध्यम से डील तय की थी। जो डिलीवरी देने आए थे इसमें टोटल 5 लड़के थे।जिसमें आजम रिजवी मेरठ का रहने वाला है।जबकि विवेक नागर प्रतीक त्यागी मनीष कुमार और ऋषि प्रजापति यह जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। आपस में इन्होंने डील तय की थी और फिर बाद में जब इनको हिरासत में लिया गया तो इनकी डिग्गी से और जो इनका डैशबोर्ड है उनकी गाड़ी की जामा तलाशी से इसमें से एक पिस्टल और 3 तमंचे बरामद हुए हैं।इसकेअलावा 2 कारतूस बरामद हुए हैं इन लोगों से जब डिटेल में पूछताछ की गई तो इसने बताया कि जो मेरठ का आजम रिज़वी है यह नाजायज असलहों की व्यवस्था करता है इसके संबंध में पुलिस अलग से काम करेगी उसमें उस पूरी चैन को कनेक्ट करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं