सुल्तानपुर जिले में टप्पेबाजों की जोड़ी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नगर कोतवाली ,कुड़वार समेत कई स्थानों पर हुई टप्पेबाजों के मामले में भले ही कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते कुड़वार में भी टप्पेबाजी की घटना हो गयी।। कयास लगाया जा रहा है कि यह दोनों टप्पेबाज बीच-बीच में वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।।किसी भी घटना की प्राथमिक की अभी नगर कोतवाली में दर्ज हुई है और ना ही कुड़वार थाने में।। पीड़ित अपनी दास्तान को लेकर दर-दर भटक रहे हैं।। बताते चले की कुड़वार थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र कुमार पुत्र सालिक राम कोरी निवासी ग्राम हरखपुर बीते 30.10.24 को अपने मामा के यहां गया था । सुलतानपुर से वापस आते समय कुडवार बाजार में कुछ घरेलू सामान लेने लगा तो एक अज्ञात युवक आया और बोला कि चाचा हम दोनों को भी साथ ले चलिए।पीड़ित ने दया दिखाते हुए अपनी बाइक की चाभी अज्ञात युवक को गाडी चलाने के लिए चाभी दे दी। मोटर सायकिल UP44 AJ 8627 पर उक्त अज्ञात युवक कुछ दूर स्थित धर्मा देवी महाविद्यालय की तरफ ले गया तथा रास्ते में लघुशंका करने के बहाने बाइक रोकी और उतार कर मोटर सायकिल लेकर चला गया ।
पीडब्ल्यूडी कर्मी भी हुआ है टप्पेबाजी का शिकार
चंद महापूर्व पीडब्ल्यूडी कर्मी माता प्रसाद प्रजापति से नगर के खुर्शीद क्लब के सामने दो टप्पे बाजों ने अपना रिश्तेदार बताते हुए फुटकर पैसों की मांग की और जेब में रखें तकरीबन नोटों की गाड़ियों को लेकर फरार हो गए ।
दूध बेचने वाले बुजुर्ग को बनाया शिकार
दूसरा वाक्य अमहट स्थित गोराबारिक क्षेत्र में घटित हुई ।।पेट्रोल टंकी के सामने मोपेड बाइक से जा रहे बुजुर्ग दूध वाले से जय और वीरू की जोड़ी ने फुटकर पैसों की मांग की ।।जैसे ही बुजुर्ग दूधिये ने अपनी जेब से फुटकर पैसे निकाले ।।पलक झपकते ही टप्पेबाज बुजुर्ग दूधिया का तकरीबन 12 हजार लेकर फरार हो गए ।।किसी भी मामले की प्राथमिकी मित्र पुलिस ने नहीं दर्ज किया ।।।इधर जय वीरू का मनोबल बढ़ता जा रहा है और घटनाओं का अंजाम देते जा रहे हैं।।सभी घटनाओं की सीसीटीवी क्लिप भी पुलिस की विवेचना का इंतजार करती रही।लेकिन समय बिताने के कारण ज्यादातर के सबूत नष्ट हो गए।
सुल्तानपुर में लिफ्ट लेने के बहाने बाइक ले उड़े टप्पेबाज
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
11/01/2024 01:57:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं