ब्रेकिंग न्यूज

ब्लैकमेलिंग और रेप के फर्जी मामले का पर्दाफाश , दो लड़कियों गिरफ्तार


लखनऊ आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।आगरा पुलिस ने एक लड़के के साथ यौन संबंध बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल कर उगाही करने की कोशिश और उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने के आरोप में 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी
।इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला आगरा जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। जहां एक लड़की ने एक व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाए और फिर उससे कथित रूप से 15 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के जरिये पैसा नहीं देने पर लड़की ने रेप के झूठे मामले में फंसा दिया।आगरा नगर पुलिस उपायुक्त  ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले एत्माद्दौला थाने में एक लड़की पहुंची थी।उन्होंने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि अजय तोमर नाम के युवक ने उसे बेहोश करके उसके साथ रेप किया। लड़की से मिली इस शिकायत के बाद पुलिस ने तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद अजय तोमर के परिजनों ने पुलिस से मुलाकात की और पुलिस को कुछ कॉल रिकार्डिंग देकर दावा किया कि उनके बेटे को फंसाया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की ने पहले 15 लाख रुपये मांगे थे और अब 5 लाख रुपये की मांग की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो दोनों लड़कियों की सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं